आज का पंचांग

आज का पंचांग 🌞 02 जून 2022 🚩

इसे शेयर करें


🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९
⛅दिनांक 02 जून 2022
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – तृतिया रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅नक्षत्र – आर्द्रा अपरान्ह 04:04 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
⛅योग – गण्ड रात्रि 02:37 तक तत्पश्चात वृद्धि
⛅राहुकाल – अपरान्ह 02:19 से 04:00 तक
⛅सूर्योदय – 05:54
⛅सूर्यास्त – 07:22
⛅दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:29 से 05:12 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.17 से 12:59 तक
⛅व्रत पर्व विवरण- महाराणा प्रताप व छत्रसाल जयंती
⛅ विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ)
सोमवार का व्रत…उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए
मंगलवार का व्रत… शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने
बुधवार का व्रत… ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए
गुरुवार का व्रत… बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा…मन की चंचलता दूर करने
शुक्रवार का व्रत… ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष…प्रदर रोग की बीमारियाँ मिटाने के लिए
शनिवार का व्रत… सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए
रविवार का व्रत… स्वास्थ्य के लिए करते…सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक बन जाता…. व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता…
❄️विद्याप्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु❄️
जिनको विद्याप्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई भी प्रगति नहीं है तो वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें, रोज की अपेक्षा और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर वो तीन पत्ते खा जाएँ उसके बाद भोजन करें। इससे विद्याप्राप्ति में लाभ होता है, धन प्राप्ति होती है व्यापार में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है और जप ज्यादा करें।
🔷सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु🔷
👉सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, बाल झड़ने बंद हो जाते हैं और जल्दी सफेद नहीं होते अपितु काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं । आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है । ( सर्वांगासन की विधि आदि पढ़े आश्रम से प्रकाशित पुस्तक ‘योगासन’ के पृष्ठ १५ पर । )
👉युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा बाल और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते । सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है । बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है । गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं । घरेलू उपाय बाजारू चीजों से सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं ।
स्त्रोत – ऋषिप्रसाद –जून २०१६ से
🔹प्यास व भूख लगने पर..
प्यास लगे तो जल पियें, भूख तो भोजन खायें ।
भ्रमण करे नित भोर में, ता घर वैद्य न जायें ।।
🌹जो सदा प्यास लगने पर ही पानी पीता है, भूख लगने पर ही भोजन करता है और नियमितरुप से प्रात:काल में भ्रमण करता है, उसके घर वैद्य नहीं जाते, अर्थात वह स्वस्थ्य रहता है ।स्वास्थ्य और आयुर्वेद
🥛🥛छाछ👌👌
आयुर्वेद शास्त्र में छाछ की तुलना अमृत के साथ की है.
✅शरीर के भीतर के घातक पदार्थ मूत्र के द्वारा बाहर निकालकर फेंकने की ताकत छाछ (तक्र) में है.
✅शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमताओं को बढ़ाने की ताकत इसमें है.
✅छाछ का नियमित सेवन करने से शरीर बलवान होता है.
✅इसमें एक अति महत्व की बात है कि 3 दिन पूर्ण रूप से दूसरा कुछ भी बिना खाए..केवल छाछ पर रहने से बहुत ज्यादा लाभ मिलता है.
✅अपने शरीर का पंचकर्म अपने आप हो जाता है. शरीर से अनावश्यक चर्बी झड़ जाती है.
✅इतना ही नहीं चेहरे के ऊपर अच्छा तेज आजाता है और काले दाग निकल जाते हैं. चेहरा तेजपुंज फुर्तीला और तेजस्वी दिखाई देने लगता है.
✅छाछ में विटामिन B – 12, कैल्शियम , पोटेशियम ,’फॉस्फोरस ऐसे अनेक तत्व रहते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक रहते हैं.
✅जिसका पेट साफ नहीं होता, पेट से आवाज निकलती है, उसे छाछ पीने से वह बीमारियां समाप्त होने लगती है..
✅छाछ पीने से शरीर के 90% कमियां भर के निकल आती है.
✅उष्णता तुरंत कम होके अच्छी शांत नींद लगने लगती है.
✅साधारण व्यक्ति भी अगर हर रोज छाछ पिए तो उसके शरीर की उष्णता कम होती है और ताकत बढ़ती है.
🥛छाछ पीने के यह 10 फायदे हम जानेंगे और कोल्ड ड्रिंक पीना बंद करेंगे..!!
(०१) छाछ पीने से मोटापा कम होता है
(०२) बार-बार पेशाब की तकलीफ है तो छाछ में नमक डालकर पीने से तकलीफ कम होती है
(०३) दही का पानी या छाछ पीने से मुंह के छाले कम हो जाते हैं
(०४) छाछ में अजवाइन डालकर पीने से पेट के अंदर के जंतु समाप्त हो जाते हैं
(०५) छाछ में गुड़ डालकर पीने से पेशाब में होने वाली जलन की तकलीफ कम होती है
(०६) छाछ में जायफल का पाउडर डालकर पीने से सर दर्द कम होता है
(०७) खाली पेट छाछ पीने से पेट दर्द की तकलीफ कम होती है
(०८) छाछ में शक्कर और काली मिर्च का पाउडर डालकर पीने से पित्त एसिडिटी की तकलीफ कम होती है
(०९) छोटे बच्चों के जब दांत निकलते हैं तो उनको चार चार चम्मच छाछ दिन में तीन चार बार पिलाने से दांत में होने वाली तकलीफ कम होती है
(१०) सबसे महत्व की बात की ३ दिन बिना कुछ खाए पिए छाछ पीने से अपने शरीर का पंचकर्म अपने आप हो जाता है
जिन्होंने पहले पैसे खर्च करके पंचकर्म किया है उन्होंने यह ३ दिन का प्रयोग करके देख लेना, आपके स्वयं ध्यान में आ जाएगी बात
तबीयत तो ठीक होगी ही और पैसा भी बचेगा, ऐसे ३ दिन का छाछ का प्रयोग ६ महीने में एक बार अवश्य करना चाहिए. भविष्य में होने वाले बड़े बीमारियों से भी टाला जा सकता है. होने वाली तकलीफ और औषधियों का खर्च भी बचेगा
तो फिर छाछ 🥛🥛 पीना शुरू करेंगे, आज से ही कोल्ड ड्रिंक को बंद कर देंगे
📖 ✍️पंचांग संपादक :~ आपका ज्योतिष
www.aapkajyotish.in. 🚩🕉️
🙏

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Have your say