मेष – चु चे चो ला ली लू ले लो अ
मेष राशि वालों को इस वर्ष मन में उत्साह के साथ ही मनोबल ऊँचा रहेगा । अनेक उपलब्धि होगी । आर्थिक सम्पन्नता बनी रहेगी । कारोबारी गतिविधियाँ अच्छे ढंग से सम्पन्न होंगी । पारिवारिक एवं कुटुम्बीय तनाव कम होंगे । वेतनभोगी कर्मचारियों के लिये यह वर्ष कुछ खास नहीं कहा जा सकता है । मानसिक उतार चढ़ाव रहेगा । महिलाओं को संयम से काम लेना होगा । सट्टा – शेयर – लाटरी आदि से दूर रहें । भाई – बहनों के साथ तालमेल कम रहेगा । भूमि , मकान , वाहन के क्रय – विक्रय के लिये वर्ष ठीक रहेगा । प्रेम सम्बन्ध में मतभेद बन सकते हैं । सन्तान पक्ष की उन्नति के योग हैं । कोर्ट – कचहरी के मामलों में धीमी गति से प्रगति होगी ।📖 * पंचांग संपादक: ~ आपका ज्योतिष
www.aapkajyotish.in. 🚩🕉️🙏